MY TRICK
YOUTUBE ब्लॉक है, तो क्या हुआ?
आज के इस कॉर्पोरेट कल्चर की दुनिया में हर कार्य इन्टरनेट के माध्यम से पूरा करने का लोगों के बीच होड़ मचा हुआ है. आज अधिकतर कॉर्पोरेट ऑफिस में एडमिनिस्ट्रेटर की तरफ से अपने एम्प्लोयी को इन्टरनेट पर सिर्फ उतनी ही वेबसाइट को खोलने की इजाजत दी जाती है, जितना की उस कंपनी के लिए उपयोगी है, बाकी साईट को एडमिनिस्ट्रेटर बंद कर देता है या फिर ब्लाक (अपने लॉक मोबाइल को अनलॉक करें). youtube आज के इन्टरनेट की दुनिया में मनोरंजन का एक बेहतरीन आप्शन बन गया है. youtube पर हम हर तरह के विडियो को बिना कोई फीस दिए देख सकते हैं, लेकिन अगर आपकी कंपनी ने youtube को बंद कर दिया हो तो आपके लिए विडियो देखना मुश्किल हो सकता है. मैं आज आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप बिना परेशानी के youtube को खोल कर देख सकते हैं.
पहला स्टेप :
अपना ब्राउज़र स्टार्ट करें और www.translate.google.com को कनेक्ट करें. फिर दिए गए स्पेस में आप उस ब्लॉक्ड वेबसाइट का एड्रेस टाइप कीजिये, जिसे आप देखना चाहते हैं (जैसे की www.youtube.com). इसके बाद webpage की मूल भाषा (अंग्रेजी भाषा) का चयन करें और जिस भाषा में वेबपेज का अनुवाद करना चाहते हैं उसका (हिंदी भाषा) चयन करें. अंत में ट्रांसलेट बटन दबाइए.
दूसरा स्टेप :
कुछ ही सेकंडों में youtube का website का हिंदी में अनुवादित संस्करण स्क्रीन पर दिखने लगेगा. असली बात तो यह है की भले ही वेबसाइट हिंदी में अनुवादित की गयी हो, लेकिन उसका इंटरफ़ेस वही रहेगा तथा जो विडियो आप देखने जा रहे हैं, वह भी नहीं बदलेगा. सबसे अच्छी बात यह है की आपकी कंपनी यही समझेगी की आप गूगल ट्रांसलेशन वेबसाइट ही देख रहे हैं.
No comments:
Post a Comment