Sunday, 2 February 2014

अपने Computer को बनाये ज्यादा बेहतर

अपने Computer को बनाये ज्यादा बेहतर

कंप्यूटर पर लगातार काम करते-करते एक समय ऐसा भी आता है, जब कंप्यूटर थकने लगता है.. मतलब की उसकी स्पीड कम हो जाती है. बार रीस्टार्ट होने लगता है.बूट होने में उसे परेशानी होती है और समय भी ज्यादा लगता है. मैं इधर कुछ ऐसी ही समस्याओं से दो-चार हुआ था. ऐसे समय में मैंने अपने कंप्यूटर को वापस पहले की तरह ठीक करने के लिए कुछ टूल्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया, जिससे मेरा कंप्यूटर पहले की तरह ही काम करने लगा. मैं आज आपलोगों के लिए कुछ ऐसे ही टूल्सलेकर आया हूँ, जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं और उससे बेकार चीजों को हटा सकते हैं.

कंप्यूटर बूट करने में ज्यादा वक्त लगा रहा है? 
कंप्यूटर बूट करने में ज्यादा वक्त ले रहा है. फाइल्स को खोलने और सर्च करना बेहद धीमा है, तो इसका सलूशन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव को महीने में एक बार ब्रेक की जरूरत होती है। कॉन्टेंट मूविंग और फाइल-फोल्डर की डिलीशन डेटा को बिट्स में बांटकर पूरे हार्ड डिस्क में स्टोर कर देती है। इन टुकड़ों की अधिकता ड्राइव की परफॉर्मेंस और लंबे वक्त तक काम करने की क्षमता को प्रभावित करता है। Auslogics Disk Defrag Free  हल्का और अफेक्टिव टूल है जो चीजों को स्ट्रेट रखता है। अडिश्नली, स्ट्रैटिजी के साथ सिस्टम फाइल्स को हार्ड ड्राइव में प्लेस कर देता है जहां एक्सेस टाइम कम होता है और कंप्यूटर की परफॉर्मेंस भी सही हो जाती है। इस टूल्स को downlodeकरने के लिए यहाँ क्लिक करें.

विज्ञापन : 

डिलीटेड फाइल्स को दोबारा पाना 
अनजाने में पर्मानेंटली डिलीट कर दी गईं जरूरी फाइल्स और फोल्डर को अगर अब वापस पाना चाहते हैं, तो यह टूल्स आपके बेहद काम आएगा. क्या आप जानते हैं, री-साइकल बिन में से कॉन्टेंट क्लियर कर देने का यह मतलब नहीं कि आपने डेटा हमेशा के लिए खो दिया है। विंडो ने सिर्फ फाइल्स का रिकॉर्ड ही लिया है। फाइल्स इसके बाद भी हार्ड ड्राइव में ऐक्जिस्ट करती हैं। लेकिन ऐसा कुछ ही वक्त के लिए होता है जब तक कि कोई और डेटा उसे रिप्लेस न कर दे।
मान लें कि हार्ड ड्राइव की जिस लोकेशन पर आपकी फाइल स्टोर्ड है उसे अभी तक नए डेटा से रिफ्रेश नहीं किया गया है। मेरे द्वारा दिया इस टूल्स से आप उसे आसानी से तलाश सकते हैं। हकीकत में, इसे मेमरी कार्ड्स और यूएसबी ड्राइव स्कैन करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दूसरी तरफ, इस सॉफ्टवेयर को डिलीटेड फाइल को पर्मानेंटली डिलीट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.इस टूल्स को downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

अनइन्स्टॉल्ड प्रोग्राम अब भी दिखाई दे रहे हैं? 
आप प्रोग्राम को अनइन्स्टॉल कर चुके हैं लेकिन विंडो एक्सप्लोरर पर अब भी वह दिखाई दे रहे हैं. कोई बात नहीं. इसका सलूशन यहाँ पर है.  कुछ प्रोग्राम तब तक सभी डेटा को रिमूव नहीं करते जब तक कि स्पष्ट रूप से उन्हें बॉक्स में चेक करके ऐसा करने का इंस्ट्रक्शन न मिले। यह टूल टैब में साफ तरीके से अरेंज्ड होते हैं और प्रोग्राम को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। यह जंक फाइल को भी हटाते हैं और साथ ही, उस डेटा को पर्मानेंटली क्लियर करते हैं जिन्हें आप बहुत पहले ही हटा चुके होते हैं। इस सॉफ्टवेयर का प्रो वर्शन downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें..

कंप्यूटर के लिए बैकअप 
लोगों के लिए अपने कंप्यूटर की सभी चीजों का बैकअप फाइल क्रिएट करना आसान नहीं होता है. यह बहुत उबाऊ काम है। इस काम को आसान बनाने के लिए मैं यह टूल आपके लिए गूगल देवता की मदद से लेकर आया हूँ. विंडो में बैकअप और रिस्टोर सिस्टम मौजूद होता है. लेकिन एक एवरेज यूजर की जानकारी में यह होता नहीं है। इस टूल का इस्तेमाल करें। इस सॉप्टवेयर में आसान बैकअप और रिकवरी ऐक्शन हैं जिसे एक क्लिक भर से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

अनचाहे फाइलों को हटाना है.
अक्सर कंप्यूटर में काम करने के दौरान कुछ ऐसी फाइल कंप्यूटर में अपने आप बन जाती है, जिसकी हमलोगों को कोई जरुरत नहीं होती है, इस तरह की फाइलों को टेम्पोरेरी फाइल कहते है. टेम्पोरेरी फाइल कंप्यूटर में बहुत स्पेस को उसे करती हैं, जिससे कंप्यूटर स्लो हो जाता है. ऐसी फाइलों को हटाने के लिए इस टूल का इस्तेमाल करें.

http://trickinhindi.blogspot.in/2013/08/computer.html

अपने लॉक मोबाइल को अनलॉक करें

अपने लॉक मोबाइल को अनलॉक करें

 आप और आपका फ़ोन. उसपर भी कोई साधारण फ़ोन ना होकर कोई smartphone हो तो क्या बात है. उसमे कोई आपकी प्राइवेट चीजें ना देख ले, इससे बचाने के लिए उसमे आप पासवर्ड भी लगाते हैं. लेकिन जरा सोचिये की आप अपना हीपासवर्ड भूल गए तो क्या होगा?सीधे मोबाइल इंजिनियर के पास जाकर उसका software फॉर्मेट कराने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं रहता है. लेकिन मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से अपने smartphone के पासवर्ड को आसानी से तोड़ कर अपने फ़ोन को फिर से इस्तेमाल कर पायेंग. इसके लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करना होगा.अगर आपका फोन lock हो जाता है तो सबसे पहले उसे शटडाउन या बंद कर दें। अगर आपके फोन को ऑफ करने के लिए भी पासवर्ड की जरूरत पड़ रही है तो उसकी बैटरी निकाल दें और अपने फोन को बंद कर दें। इसके बाद पावर बटन के साथ वॉल्यूम  अप का बटन लगातार दबाते रहिए। (याद रहे ये स्टेप अलग-अलग डिवाइज में अलग तरह से किया जाता है। कुछ स्मार्टफोन में यह वॉल्यूम लो बटन के जरिए होता है। जैसे की नेक्सस 7 में वॉल्यूम अप़ वॉल्यूम डाउऩ पावर, सैमसंग गैलेक्सी में वॉल्यूम अप़ होम़ पावर)
इस स्टेप को तबतक करते रहें जब तक आपके फोन पर लोगो स्क्रीन ना दिखाई देने लगे। इसके बाद पावर बटन को दबाना बंद कर दें। मगर वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल अब भी करते रहें। ऐसा करने से एंड्राइड सिस्टम रिकवरी स्क्रीन दिखाई देगी. जब यह स्क्रीन दिखाई दे तो आपके सामने एक ड्राप मेनू आएगा। यह स्क्रीन कम्प्यूटर की कमांड स्क्रीन जैसी ही दिखेगी। इस स्क्रीन पर वॉल्यूम बटन की सहायता से नेविगेट करें (ऊपर-निचे ) और पावर बटन से अपना आप्शन सिलेक्ट करें।अब इस स्क्रीन पर रीबूट सिस्टम रोम या रिसेट फैक्ट्री सेटिंग का आप्शन सिलेक्ट करें। कई फोन में यह आप्शन  डिलीट आल यूजर डाटा के नाम से भी आता है। ऐसा करने पर सिस्टम इसे रीचेक करेगा। स्क्रीन पर यस या नो का आप्शन दिखाई देगा। इसे यस करें। आपके स्मार्टफोन में से सारा डाटा रीसेट होने में थोड़ा समय लगाएगा। जैसे ही सिस्टम अपना काम खत्म करेगा वैसे ही एंड्राइड सिस्टम रिकवरी स्क्रीन दोबारा से दिखाई देने लगेगी।अब इस स्क्रीन पर रिबूट सिस्टम का आप्शन सिलेक्ट करें। ध्यान रहे की किसी और विकल्प को ना चुनें नहीं तो सारी प्रक्रिया फिर से दोहरानी पड़ेगी।अब आपका फोन नार्मल  तरीके से रीबूट हो जाएगा। और आपका फ़ोन पहले की तरह ही काम करने को एकदम तैयार मिलेगा.

एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रान्सफर कैसे करें

एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रान्सफर कैसे करें

 मोबाइल आज के समय में सबकी जरुरत बन गया है. चाहे छोटा हो या बड़ा, हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है. मोबाइल के सहारे ही हम घर से दूर जाने पर परिवार के लोगों से बात कर पाते हैं, लेकिन यह बातें तब तक ही हो पाती है, जबतक की उसमे बैलेंस रहता है. वैसे तो आकर रिचार्ज करने की सुविधा हर जगह उपलब्ध है, लेकिन कभी-कभी मोबाइल का बैलेंस ऐसी जगह ख़त्म होता है, जहाँ मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा नहीं होती है. इस परेशानी से छुटकारा हम आसानी से पा सकते हैं. एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रान्सफर करके. हम जब चाहें अपना बैलेंस अपने फ्रेंड या किसी रिश्तेदार के मोबाइल में अपना बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते हैं, वो भी बहुत आसानी से. ADS...

बस इसके लिए हमें थोड़ा शुल्क अदा करना होगा. इस सुविधा के जरिये हम 5 रूपए से लेकर 100 रूपए तक बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते है. बशर्ते दोनों नंबरों का नेटवर्क एक होना चाहिए. मैं यहाँ पर आपको एक आसान से ट्रिक के बारें में बता रहा हूँ, जिससे आप एक मोबाइल का बैलेंस दुसरे मोबाइल में आराम से ट्रान्सफर कर सकते हैं..

Airtel मोबाइल से बैलेंस ट्रान्सफर

अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो आप अपने मोबाइल से *141# डायल करें और सभी निर्देशों का पालन करते हुए किसी भी एयरटेल नेटवर्क पर 5 रूपए से लेकर 50 रूपए तक का बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते हैं. एयरटेल नेटवर्क पर बैलेंस ट्रान्सफर करने के लिए आपको 2 या 4 रूपए अतिरिक्त चुकाना होगा.

Aircel मोबाइल से बैलेंस ट्रान्सफर

अगर आपके पास aircel का सिम है तो आप किसी भी aircel नेटवर्क पर 5 रूपए से लेकर 100 रूपए तक का बैलेंस ट्रान्सफर कर सकते हैं. बैलेंस ट्रान्सफर करने के लिए आपको अपने Aircel सिम से *122*666# डायल करना होगा. नम्बर डायल करने के बाद वो नम्बर डालें जिस नम्बर पर आपको बैलेंस ट्रान्सफर करना है.

IDEA मोबाइल से बैलेंस ट्रान्सफर 

अपने Idea नंबर से दुसरे आईडिया नंबर पर बैलेंस ट्रान्सफर करने के लिए आपको एक मेसेज टाइप करना होगा: GIVE (space) Mobile Number (space) Amount लिख कर55567 पर भेज दे. जैसे GIVE 9852XXXXXX 50 लिख कर 55567 पर SMS करना है. ऐसा करते ही उस मोबाइल नंबर पर उतना बैलेंस ट्रान्सफर हो जायेगा.

BSNL मोबाइल से बैलेंस ट्रान्सफर 

अगर आपके पास BSNL का सिम है तो उसमे भी आपको बीएसएनएल नेटवर्क पर बैलेंस ट्रान्सफर करने के लिए मेसेज बॉक्स में जाकर एक मेसेज टाइप करना होगा, जिसमे आपको लिखना है : GIFT <SPACE> AMMOUNT <SPACE>MOBILE NUMBER लिख कर 53733 पर मेसेज भेज दें, ऐसा करते ही आपका बैलेंस उस BSNL नंबर पर ट्रान्सफर हो जायेगा, जिसका आप मेसेज में लिखोगे. जैसे की : GIFT 50 9473XXXXXX.

RELIANCE मोबाइल से बैलेंस ट्रान्सफर 

अगर आपके पास रिलायंस gsm का सिम है तो बैलेंस ट्रान्सफर करने के लिए आपको अपने रिलायंस मोबाइल से 367 नंबर डायल करना होगा और निर्देशों का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा. डिफ़ॉल्ट पिन के रूप में आपको 1 दबाना होगा. ऐसा करते ही आपका बैलेंस उस रिलायंस नंबर पर ट्रान्सफर हो जायेगा, जो नंबर आप टाइप करोगे.

UNINOR मोबाइल से बैलेंस ट्रान्सफर 

Uninor का सिम इस्तेमाल करने वालों को Uninor नेटवर्क पर बैलेंस भेजने के लिए*202*mobile number*Ammount# लिखकर डायल करना होगा. ऐसा करते ही आपका बैलेंस उस नंबर पर ट्रान्सफर हो जायेगा. 

VODAFONE मोबाइल से बैलेंस ट्रान्सफर 

अगर आपके पास VODAFONE का नंबर है तो आपको दुसरे वोडाफोन उपभोक्ता के नंबर पर बैलेंस ट्रान्सफर करने के लिए *131*AMOUNT*MOBILE NUMBER (जिसपर बैलेंस भेजना है )# डायल करना होगा. ऐसा करते ही VODAFONE उपभोक्ता के पास बैलेंस ट्रान्सफर हो जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...